टायर फटने के बाद अनियंत्रित कार पलटने से चिकित्सक और टेक्नीशियन की मौत
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया गांव के पास हाइवे पर शनिवार की देर रात टायर फटने से अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार पलटने से नेत्र चिकित्सक ड़ा.संजय सिंह (36) और टेक्नीशियन सुमित कुमार पांडेय (35) की मौत हो गई।
मीरजापुर जिले के नरायनपुर (जमुआ) निवासी चन्द्रबली सिंह के पुत्र ड़ा.संजय सिंह भदवर स्थित हेरिटेज मेडिकल संस्थान में नेत्र चिकित्सक थे। नेत्र चिकित्सक शनिवार की रात अपनी कार (यूपी 65.बी वाई.1576) पर सवार होकर प्रयागराज से टेक्नीशियन सुमित कुमार पांडेय संग वाराणसी आ रहे थे। डंगहरिया के पास कार का पिछला दाहिना टायर अचानक फटने से कार हवा में उछल कर डिवाइडर पार करते हुए पलटी गई।
देर रात हादसे में कार सवार चिकित्सक व टेक्नीशियन गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां दोनोंं को ही हादसे में मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने रात में ही परिजनों को हादसे की बाबत सूचित कर दिया। मिर्जापुर जिले के कछवां थानांतर्गत नरायनपुर (जमुआ) निवासी पूर्व ग्रामप्रधान चन्द्रबली सिंह के तीन पुत्रो में ज्येष्ठ रहे पुत्र ड़ा.संजय कुमार सिंह भदवर (रोहनियां) स्थित हेरिटेज मेडिकल संस्थान में नेत्र चिकित्सक थे। चिकित्सक की पत्नी रेनू वर्मा रेडियोलॉजिस्ट हैं। नेत्र चिकित्सक शनिवार की रात अपनी कार लेकर भदोही के चौरी से वापस शहर लौट रहे थे। कार में नेत्र चिकित्सक संग सुल्तानपुर (सीतापुर) के इमलिया थानांतर्गत सरना गांव निवासी टेक्निशियन ड़ा. सुमित पांडेय भी सवार रहे। मिर्जामुराद थानांतर्गत डंगहरिया के पास कार के पिछले हिस्से में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से पिछला दाहिना टायर अचानक फटने से कार अनियंत्रित हो कर हवा में उछल डिवाइडर पार करते हुए पलटी गई।हादसे में कार सवार चिकित्सक व टेक्नीशियन गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां चिकित्सकोंं ने दोनोंं को मृत घोषित कर दिया गया। पति के मौत की खबर लगते ही रेडियोलॉजिस्ट गर्भवती पत्नी रेनू रोते-बिलखते बेसुध हो गई। मृतक को श्रेया सिंह (4) नामक एक पुत्री है। वारदात की जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।




















































































