अवैध संबंध में फावड़े से काटकर राजमिस्त्री की नृशंस हत्या
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में राजमिस्त्री की शनिवार रात खेत की रखवाली के दौरान फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। सुबह खेत पहुंचे परिवारजनों को हत्या की जानकारी हुई। मृतक के पिता की तहरीर पर दो सगे भाइयों समेत चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया और कहा कि अवैध संबंध में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाठक पुरवा के लल्ला बेली का है। यहां के निवासी ओमप्रकाश पुत्र काशीराम गांव के बाहर खेत की रखवाली कर रहे थे। देर रात हमलावरों ने उनकी फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। सुबह परिवाजन खेत गए तो उसका खून से लथपथ शव पड़ा देखकर रोने-बिलखने लगे। हत्या की सूचना पर एसओ विमलेश कुमार पहुंचे। परिवाजनों से अलग-अलग पूछताद किया। एसओ ने मृतक का गांव की ही एक युवती से अवैध संबंध चल रहा था। इसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति भी पैदा हुई है, बावजूद संबंध समाप्त नहीं हुआ। इसी को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक के पिता कांशीराम की तहरीर पर गांव के बुधई, राजू ,जगदीश व डेमन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या की घटना से गांव में हड़कंप की स्थिति है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस गांव में मुस्तैद है।
