मेरठ। रविवार को दिन निकलते ही दिल्ली रोड के पास स्थित एक कॉलोनी में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की आशंका जताई जा रही है।टीपी नगर थाना क्षेत्र के शिव पुरम कॉलोनी में सेठ पाल अपनी पत्नी अनीता के साथ रहते हैं। सेठ पाल ट्रक चालक है। पड़ोसी ने बताया कि 2 दिन पहले ही वह घर आए थे। रविवार सुबह करीब 10:30 बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खोला तो महिला का शव खाट पर था। घर में कोई और नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही महिला के पति से संपर्क किया तो उसने खुद को शामली में होना बताया। सूचना पर सीओ अमित राय और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने मृतका की शादीशुदा बेटी को भी घटना की जानकारी दे दी है। सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।