सहसवान। ब्लाक क्षेत्र दहगवां के न्याय पंचायत अमनपुर की सितंबर माह की संकुल शिक्षक वैठक का आयोजन संविलयन विद्यालय चमरपुरा में किया गया। बैठक में मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला, साप्ताहिक क्विज में अधिकतम छात्रों की प्रतिभागिता, शिक्षक डायरी, ई पाठशाला रजिस्टर, शिक्षण योजना निर्माण, उपचारात्मक शिक्षण, कोरोना नियमों का पालन, डीबीटी एवं मिड डे मील कनवर्जन कॉस्ट एवं खाद्यान्न वितरण की समीक्षा, प्रेरणा लक्ष्य एप, रीड अलोंग एप्प, दीक्षा ऐप अभिभावकों को डाऊनलोड कराने पर चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षक संकुल द्वारा डीसीएफ भी भरे गये। बैठक में एआरपी रमेश चंद्र, संजीव सक्सेना, मोहम्मद मोहसिन, जीवन बाबू कश्यप द्वारा शिक्षकों को वर्तमान परिवेश के अनुसार शिक्षण कार्य के दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर कमाल अहमद, रतन कुमार, मनोज कुमार, लोकेंद्र कुमार, गौरव सक्सेना, दारा सिंह, सतीश गुप्ता, रमेश चंद्र, मोहिनी, रमा कुमारी, बुद्ध प्रकाश राणा, सुरेंद्र, राजाराम आदि संकुल शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। एआरपी रमेश चंद्र एवं संजीव सक्सेना द्वारा बच्चों को गणित और हिंदी भाषा की वर्कशीट्स का वितरण किया गया।