सहसवान। ब्लाक मुख्यालय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत से संबंधित जानकारी दी गई और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। ब्लाक सभागार में एडीओ पंचायत लक्षमण सिंह ग्वाल की देख रेख में चले तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर भूपेन्द्र पटेल ने पंचायती राज के इतिहास, पंचायत में महिलाओं का आरक्षण और सहभागिता आदि विषयों पर जानकारी दी। सुषमा राठौर ने ग्राम प्रधानों को नियोजन एवं विकास समिति, बैठकों की प्रक्रिया आदि के बिषय में विस्तारपूर्वक बताया। सुनीता रानी, ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने भी ग्राम पंचायत से संबंधित योजनाओं, प्रधानों के दायित्वों आदि के बिषय में बताया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर खंड विकास अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने प्रधानों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर शायदा बेगम, गीता, राजकुमारी, लक्ष्मी, गुड्डो, दीपक शर्मा, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे। अंत में सहायक विकास अधिकारी लक्षमण सिंह ग्वाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।