बिल्सी। नगर के उझानी रोड स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल आज बुधवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों की पुल-ग्लास रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जीतने के लिए सभी बच्चों ने भरकस प्रयास किया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता में अनमोल को प्रथम, कृतिका को द्वितीय एवं साधना को तृतीय स्थान घोषित किया गया। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के पढ़ाई के भार को कम करती है और बच्चों के अंदर प्रतियोगिताओं के प्रति आत्म विश्वास को पैदा करने में काफी सहायक होती है। इसलिए बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग जरुर लेना चाहिए। सफल रहे प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसको सफल बनाने में अदीबा जिया, शालिनी वार्ष्णेय, राखी गुप्ता और मीरा यादव का सहयोग रहा।