बिल्सी। नगर के कोतवाली रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एडीएम से एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर एक युवक ने उसके खाते करीब साढ़े सात हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत बैंक और कोतवाली पुलिस से की है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया निवासी प्रीति शर्मा पत्नी संजीव कुमार आज बुधवार की दोपहर के एक बजे कोतवाली रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एडीएम से अपने रुपए निकलने के लिए आई थी। तभी उसके वहां खड़े एक युवक से एटीएम को देकर मशीन में पिन नम्बर डालने के लिए कहा। इसी दौरान युवक ने महिला का एटीएम कार्ड को बदल दिया और महिला से कह दिया अभी आपके एटीएम से रुपए नहीं निकल रहे है। थोड़ी देर बाद महिला के मोबाइल पर मैसेज पंहुचा। जिसमें साढ़े सात हजार रुपए आपके खाते से कट गए है। इसके बाद महिला के होश उड़ गए। तुंरत पीड़ित महिला ने इसकी सूचना बैंक को सूचना दी। जिसपर बैंक के कर्मचारियों ने उसके बताया कि एटीएम में लगा कैमरा अभी खराब है। जिसके बाद महिला ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। ताकि जांच कर उक्त युवक को पुलिस पकड़ कर कार्रवाई कर सके।