बदायूं। शासन की प्रमुखता वाली बैठक में अधिशासी अभियन्ता आवास विकास के बैठक में अनुपस्थित होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनको स्पष्टीकरण के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जिला विकास अधिकारी चन्द्रशेखर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री से अच्छांदित तथा पचास लाख रुपए से अधिक की लागत परियोेजना के निर्माण एवं विकास कार्याें की बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि चल रहे निर्माण कार्याें का सम्बंधित विभागीय अधिकारी निर्माण कार्य के मानक और गुणवत्ता के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे। कार्यदायी संस्थाएं सौंपे गए निर्माण कार्याें को समय से पूर्ण हस्तांरित करें। लम्वित परियोजनाओं के सम्बंध में शासन से पत्राचार किया जाए। किसी भी स्तर कोई लापरवाही न होने पाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा। मजदूर बढ़ाकर कार्य तेज गति से किया जाए।