सहसवान । भगवान भरोसे चल रही है राशन वितरण व्यवस्था दबंग कोटेदार सफेदपोश नेताओं की शरण मे कार्ड़ धारक दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर नही सुनता कोई अधिकारी उनकी फरियाद क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद जरैठा ब्लॉक दहगवा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा कि उनके गांव में राशन डीलर खुली मनमानी कर रहा है राशन वितरण में जमकर धांधली की जा रही है जिससे राशन उपभोक्ता काफी परेशान है कुछ ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर कुछ ग्रामीणों राशन कार्ड से नाम कटवा कर अपने परिवार के नाम जोड़ दिए हैं ग्रामीणों का आरोप है कि जब राशन के लिए जाते हैं तो डीलर यह कहकर टरका देता है कि मशीन नहीं चल रही है और कुछ उपभोक्ताओं से कहा जाता है कि तुम्हारा अंगूठा नहीं आ रहा है जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है एक तरफ प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश है कि हर गरीब तक राशन पहुंचना चाहिए और पूरा राशन राशन उपभोक्ता तक पहुंचना चाहिए यदि कोई डीलर घटतोली करता पाया गया तो उसका कोठा निरस्त कर कारवाई की जाए सरकार को गरीबों तक राशन पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रही है परंतु डीलरों द्वारा सरकार के आदेश का कोई असर दिखाई देता नजर नहीं आ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दे चुके हैं परंतु अभी तक न्याय नहीं मिला है जिससे डीलर के हौसले बुलंद हैं । ज्ञापन पर दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर है ।रिपोर्टर डॉ0 राशिद अली खान