बदायूं। एडीएम ने व्यापारियों की समस्याएं सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को उनका गुणवत्तापूर्वक एवं मानकानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। ऋण पत्रावलियों की स्थिति खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्हांेंने निर्देश दिए कि ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता वाली योजनाएं हैं इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया ने जिला विकास अधिकारी चन्द्र शेखर, उप जिलाधिकारी सदर लाल बहादुर, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन एवं प्रधानाचार्य आईटीआई राजीव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं उद्योगियों के साथ उद्योगबंधु की बैठक आयोजित की। प्रधानाचार्य आईटीआई द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के आदेश पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के नोडल राजकीय आईटीआई में 04 अक्टूबर 2021 को एक विशाल अप्रन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के सभी राजकीय/निगम/निजी अधिष्ठानों द्वारा अभ्यर्थियों को उनमें लगाया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए सभी औद्योगिक ईकाईयों एवं अधिष्ठानों को वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट अप्रन्टिसशिप इंडिया डाॅट ओआरजी पर आॅनलाइन पंजीकरण कराना होगा, जिसके अन्तर्गत सम्बंधित औद्योगिक ईकाईयों एवं अधिष्ठानों को भारत सरकार द्वारा अधिकतम 1500 रुपए एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकतम 1000 प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति अभ्यर्थी को प्रतिमाह दिए जाएंगे। एडीएम ई ने निर्देश दिए कि पोर्टल पर पंजीकृत अधिष्ठान 04 अक्टूबर को अप्रन्टिसशिप मेले में प्रतिभाग करते हुए अभ्यर्थियों का चयन करें। शेखूपुर चीनी मिल में 81, यदु शुगर मिल में 56 सहित जनपद में कुल 334 पद अप्रन्टिस के लिए सृजित हैं। एडीएम ने इन्हें जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए हैं।