बदायूं। राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने अवगत कराया है कि 04 अक्टूबर, 2021 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, आवंला रोड, सालारपुर, में विशाल अपे्रन्टिस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद बदायूं के विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, नगर पालिका परिषद, सहकारी चीनी मिल, यदु शुगर मिल, आदर्श मोटर्स, पंचम आटोमोबाइल्स, सनवीन टैक्टाईल्स, नेचुरा ग्रीन फूडस आदि प्रतिभाग करेंगे। व्यवसाय फिटर, इलैक्ट्रीशियन, वैल्डर, कोपा, फैशन टैक्नोलाॅजी, डेªस मेकिंग, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक आदि के आई0टी0आई0 उत्र्तीण अभ्यार्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग किये जाने हेतु भारत सरकार के अपे्रन्टिसशिप पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट अपे्रन्टिसशिप इण्डिया डाॅट ओआरजी पर अपना पंजीकरण कराकर अपनी प्रोफाइल की प्रति, लागिन आई0डी0 एवं पासवर्ड सहित कार्यालय के शिशिक्षु अनुभाग में जमा कराना तथा एक प्रति मेले के दिनांक को साथ लाना सुनिश्चित करेंगे। शासन व प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मेले में सभी प्रतिभागियों को मास्क लगाना अनिवार्य है।