बिल्सी। नगर के जैन समाज द्वारा मनाए गए दस दिवसीय पर्यूषण पर्व समापन के बाद आज बुधवार को ज्वाला प्रसाद जैन बाल निकेतन स्कूल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सीओ अनिरुद्ध सिंह रहे। जैन समाज ने सीओ और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीओ ने कहा कि आज महिलाओं को समाज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। जिस प्रकार महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सरकार द्वारा अनवरत जारी है। जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहने की सलाह दी। सिर्फ पढ़ाई के समय ही मोबाइल का प्रयोग कर अपना अध्ययन कार्य पूर्ण करें। जिस प्रकार कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन की कमी महसूस होने के बाद पेड़ पौधों की अहमियत समझ में आई है। ठीक उसी तरह जागरूकता कार्यक्रम से महिलाओं को उनके अधिकारों का पता चला है। कार्यक्रम में समाज के मीडिया प्रभारी प्रीत जैन, प्रशान्त जैन, नीरेश जैन, सुनील जैन, बॉबी जैन को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। जैन समाज के मंत्री अनिल जैन सोनी व मृगांक जैन उर्फ टीटू जैन ने जैन समाज के मेंधावियों को सम्मानित किया। इस मौके पर मानसी जैन, मोना जैन, डॉ आरती जैन, स्वीटी जैन, इंदु जैन, मान्या जैन, दिव्या जैन, नीलम जैन, ज्योति जैन,शीला जैन, चुन्नी जैन, सोनल जैन, अजीत जैन, मयंक जैन, सुनील जैन, नीरेश जैन, अनुपम जैन, डब्बू जैन, सांजू जैन, मोना जैन, अरविंद जैन आदि मौजूद रहे।