बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी एवं विख्यात कवि, गीतकार एवं गजलकार नरेंद्र गरल की बहुप्रतीक्षित पुस्तक हनुमत विनय का बीती मंगलवार की रात नगर की माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित एक समारोह में धूमधाम से विमोचन किया गया। कवि नरेंद्र गरल ने बताया कि हनुमत विनय का सृजन आस्था और श्रद्धा से हुआ है, इसलिए यह पुस्तक हनुमान के भक्तों को निःशुल्क वितरित की जायेगी। ऋषिकेश के परमसंत स्वामी अयोध्यादास रामायणी की उपस्थिति में नरेंद्र गरल ने अपने साथियों की उपस्थिति में पुस्तक का विमोचन कराया। पुस्तक के लेखक नरेंद्र गरल ने बताया कि पुस्तक का कोई मूल्य नहीं रखा गया है। हनुमान बाबा की सेवा को समर्पित भक्तों के लिए हनुमत विनय पुस्तक निःशुल्क वितरित की जाएगी। इस मौके पर कवि कुलदीप अंगार, सत्यपाल वार्ष्णेय, मनोज कुमार वार्ष्णेय, चन्द्रपाल तोष्नीवाल, लोकेश बाबू वार्ष्णेय, सुवीन माहेश्वरी, नीरज माहेश्वरी, संजीव वार्ष्णेय, दिनेश वार्ष्णेय, आशीष वशिष्ठ, श्रीनिवास शर्मा, अशोक राय, मटरूमल महाराज, राजेश पुरी, अजीत सक्सेना, सुधीर सोमानी, राजीव असावा, तेजस्वी जौहरी, धीरज सोलंकी, सुनील कुमार, ओजस्वी जौहरी, अर्पित आदि मौजूद रहे।