यूएई क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, लगा बड़ा झटका
नई दिल्ली। यूएई क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उपकप्तान चिराग सूरी और आर्यन लाकड़ा को पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. अमीरात क्रिकेट बोर्डने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. यूएई और आयरलैंड के बीच अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में चार वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है.
ईसीबी ने बयान में कहा, “अमीरात क्रिकेट बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि चिराग सूरी जो टीम के उप-कप्तान हैं और आर्यन लाकड़ा कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों खिलाड़ी इस समय आइसोलेशन में हैं और उन पर निगरानी रखी जा रही है. दोनों का हेल्थ अच्छा है. प्रोटोकॉल के मुताबिक पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कर दिया गया है. कोई और खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं मिला है.”
इस बीच आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यूएई के लिए 17 वर्षीय अलीशान शराफू और 34 वर्षीय ऑलराउंडर काशिफ दाउद ने अपना डेब्यू किया. यह सीरीज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग में अफगानिस्तान के साथ भिड़ने से पहले आयरलैंड के लिए वार्म-अप का काम करेगी. अगस्त 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद आयरलैंड की टीम इस साल पहली बार क्रिकेट के मैदान में उतरी है. आखिरी सीरीज में इंग्लैंड ने उसे 2-1 से मात दी थी.
वहीं यूएई को क्रिकेट के मैदान पर वापस आने के लिए लगभग एक साल इंतजार करना पड़ा है. यूएई की टीम ने अपना आखिरी मुकाबला एसीसी टी20 टूर्नामेंट में कुवैत के खिलाफ खेला था जिसमें 102 रनों से जीत हासिल की थी. महामारी के चलते सीरीज के सभी मैच अबू धाबी में ही खेले जाएंगे. बाकी के तीन मैच 10, 12 और 14 जनवरी को खेले जाएंगे.
