उघैती दुष्कर्म प्रकरण के पीड़ित परिवार से मिला विश्व हिंदू परिषद प्रतिनिधिमंडल
बदायूं, उघैती दुष्कर्म प्रकरण के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए विश्व हिंदू परिषद बदायूं के जिला अध्यक्ष सुनील राठौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी तथा घटना की जानकारी प्राप्त की.
विश्व हिंदू परिषद बदायूं जिला अध्यक्ष सुनील राठौर ने इस जघन्य अपराध की निंदा की तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन से मांग की.
श्री राठौर ने कहा, राजनीतिक पार्टियों को संवेदनाओं के साथ खेलने का अधिकार नहीं है. इस प्रकरण पर राजनीति न करें.
थाना स्तर पर जो घोर लापरवाही हुई है. प्रशासन ने आरोपित थाना अध्यक्ष को निलंबित कर शासन और प्रशासन की मंशा को स्पष्ट कर दिया है. दोषी कोई भी हो उसे दंड अवश्य मिलेगा.
श्री कुमार ने कहा, वर्तमान सरकार और प्रशासन से पूर्ण विश्वास है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा. पीड़ित परिवार से मिलने के पश्चात सुनील राठौर ने बताया, कि पीड़ित परिवार शासन और प्रशासन की कार्रवाई से अब संतुष्ट है. माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि उसे जल्द से जल्द न्याय मिलेगा.
राजनीतिक पार्टियाँ समाज में किसी प्रकार की भ्रांति न फैलाएं.
प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री विनय प्रताप सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा और जिला अध्यक्ष सुनील राठौर शामिल रहे.
