फरार हत्यारोपी को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

उझानी।नगर के एक मौहल्ले का युवक हत्या के आरोप में लम्बे अरसे से अपने घर से फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।बीती रात हत्यारोपी अपने घर आया हुआ था।पुलिस ने घेरावन्दी कर हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर युवक को जेल भेजा है।

गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे एंव पुलिस अधीक्षक नगर महोदय बदायूँ के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी उझानी के नेतृत्व में चलाये जा रहे वारंटी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान एसआई संजय सिंह हमराह कांस्टेविल मुकुल गिरि ने घेरावन्दी कर वारण्टी अभियुक्त शमशाद पुत्र गुलामनवी निवासी मौहल्ला किला खेडा उझानी को सम्बंधित मुकदमा सं. 4314/02 धारा 304 भा0द0वि0 थाना बिल्सी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।यहां बताते चलें कि शमशाद थाना बिल्सी में हुई हत्या के आरोप में 2002 से फरार चल रहा था।न्यायालय द्वारा अभियुक्त शमशाद के विरुद्ध NBW वारण्ट जारी किया गया था । जिसके अनुपालन में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

You may have missed