बिल्सी। नगर बिल्सी क्षेत्र लंबे समय से चल रही बिजली की समस्याओं को लेकर आज गुरुवार को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजीत सिंह गूर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम संजय कुमार सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि बदायूं के तहसील बिल्सी के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र की सप्लाई 132 केवी उझानी पॉवर स्टेशन से आती है। उझानी से बिल्सी की दूरी 16 किलोमीटर है जबकि 132 केवी उलैया से बिल्सी की दूरी आठ किलोमीटर है। इसलिये 33/11 केपी विद्युत उपकेन्द्र बिल्सी की सप्लाई 132 केवी उलैया से शुरू करायी जाए। जिससे बिल्सी नगर क्षेत्र की जनता को सुचारू ढंग से विद्युत सप्लाई मिल सके। इसके अलावा उपखण्ड अधिकारी बिल्सी विद्युत का कार्यालय बिल्सी के लिये स्वीकृत है। लेकिन भवन के अभाव में कार्यालय बदायूं में स्थापित है। जिससे क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिये बिल्सी से बदायूँ 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इसलिए उपखण्ड अधिकारी विद्युत बिल्सी का कार्यालय विद्युत उपकेन्द्र बिल्सी में ही स्थापित कराया जाए। ताकि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके। बिल्सी नगर की विद्युत लाइन बहुत ही जर्जर स्थिति में है। जिसकी बजह नगर में फाल्ट की समस्या हमेशा बनी रहती है। इन दिनों नगर क्षेत्र को मात्र 10-12 घण्टे ही विद्युत सप्लाई मिल पा रही है। इसलिये नगर की जर्जर हो चुकी विद्युत लाइनों को शीघ्र बदलवाया जाए। उन्होने कहा कि कई-कई घंटे बिजली ठप रहने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही शाम को बिजली के अभाव में छात्रों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। क्योंकि वह समय पर अपनी पढ़ाई तक नहीं कर पा रहे है। इसके अलावा नगर में बिजली कटौती के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो जाती है। जिससे गरीबों को पीने के पानी के लिइ इधर-उधर भटकना पड़ता है। इस मौके पर अजीत गुर्जर, अनिल उपाध्याय, अनुग्रह सिंह, विवेक माथुर, योगेश शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, सुभाष शर्मा, छोटेलाल आदि मौजूद रहे।