मिशन शक्ति के तहत डिग्री कालेज में हुई विचार गोष्ठी बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज बृहस्पतिवार को मिशन शक्ति के तृतीय चरण के तहत शासन द्वारा दिए गए मूल उद्देश्य चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कर रही प्राचार्या डॉ वसुधा श्रीवास्तव ने छात्राओं को अपने अंदर के भय को खत्म कर अपने मन की बातों को अपनों से विस्तार से चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित किया। चाहे वह स्वास्थ्य संबंधित हो या किसी के द्वारा किए जा रहे शोषण की। कार्यक्रम प्रभारी आराधना वर्मा ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो छात्राओं को अपने आत्म सम्मान और अपने व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित करती है। शिक्षित महिलाएं अपने परिवार के साथ-साथ राष्ट्र और समाज को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान प्रदान करती हैं। छात्रा सोनी चौहान, दीक्षा तिवारी, आकांक्षा, अदिति शर्मा, सिमरन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर डा.शाहाबुद्दीन अली खान, डॉ पंकज कुमार सिंह, अब्दुल रहीम, सुभाष बाबू आदि मौजूद रहे। इधर नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित आर्य कन्या इंटर कालेज में आज मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कोतवाली में तैनात महिला एसआई पूनम यादव ने यहां पंहुच कर छात्राओं को जागरुक किया। इस मौके पर कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।