गुरुवार को नरौरा से छोडा 87 हजार 492 क्यूसेक पानी, कछला में मीटर गेज 162.58 मीटर
सहसवान। गुरुवार को नरौरा बैराज से गंगा में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा घट गई। इससे जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई। तेलिया नगला तौफी नगला के पास गंगा अभी भी कटान कर रही है। जलस्तर घटने पर कटान तेज होने की आशंका जताई जा रही है। गुरुवार को नरौरा बैराज से गंगा में 87 हजार 492 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो बुधवार के मुकाबले 40 हजार क्यूसेक कम था। कछला में मीटर गेज तकरीबन सात सेमी घट कर 162.65 मीटर पर आ गया। इससे गंगा के जलस्तर में थोडी कमी आई है हालांकि वीर सहाय नगला, भमरौलिया, परशुराम नगला, खागी नगला आदि गांव बाढ के पानी से अब भी घिरे हुए हैं। इधर, तहसील प्रशासन और बाढ खंड के कर्मचारी क्षेत्र में कैंप कर हालातों पर निगाह रखे हुए हैं। बुधवार को बिजनौर और हरिद्धार से गंगा में छोडे जाने वाले पानी की मात्रा में भी काफी गिरावट दर्ज की गई। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक दो दिन में गंगा का जलस्तर घटने लगेगा। जलस्तर घटने पर कटान तेज होने की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं।