जिला महिला अस्पताल से एक सप्ताह में चौथी बाइक चोरी
बदायूँ| जिला महिला अस्पताल मे आये दिन चोरों का कब्जा होते जा रहा है विगत दिनों तीन बाइके चोरी होने पर भी पुलिस प्रशासन को इसकी सुध नही है। आये दिन बाइक चोरी की वारदात सामने आ रही हैं,. आज मुशाहिद की बहन जिला महिला अस्पताल में भर्ती है. मुशाहिद मन्सूरी की सुपर स्पेलेंडर रेड कलर बाइक जिसका नम्वर UP.24 AE 2438 जोकी 2,36 बजे चोरी हुई .

जिला महिला अस्पताल के कर्मचरियों व सिपाहियों का कहना है कि इस हफ्ते मैं यह चौथी बाइक चोरी हुई हैं इससे प्रशासन की लापरवाही उजागर होती दिख रही है जिला महिला अस्पताल में वारदातों की रोकथाम हेतु जो सीसीटीवी कैमरे लगे भी है वो सिर्फ नाममात्र के लिए है जिसमे अपराधियों को पहचाना भी नही जा सकता
