बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव अंबियापुर में बने श्री महा मृत्युन्जय शिव शक्ति पीठ परिसर में आज सोमवार को तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने यहां पंहुच कर पौधारोपण किया। साथ ही मंदिर के मंहत अवनीश शर्मा राधे-राधे द्वारा मीडिया कर्मियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लोगों को संबोधित कर रहे तहसीलदार ने कहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की जरुरत है। पिछले दिनों देश में फैल कोरोना के दौरान देश में आक्सीजन की मात्रा कम होने के कारण कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। जिसका मुख्य कारण देश में लगातार कम होती हरे वृक्षों की संख्या है। क्योंकि हरे पेड़-पौधे ही प्राणियों को जीने के लिए आक्सीजन उपलब्ध कराते है। इसलिए समाज के हर व्यक्ति को चाहिए वह अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। ताकि हम सब को पर्याप्त मात्रा में फिर से ऑक्सीजन मिल सके। उन्होंने सभी से पौधारोपण करने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। इस मौके पर मंदिर के महंत अवनीश शर्मा, प्रशांत जैन, संजीव राणा, सूरजपाल सिंह, ग्रीश कुमार शर्मा, सुनील वार्ष्णेय, अतुल वार्ष्णेय, यतींद्र माहेश्वरी, गोविंद देवल, नईम अब्बासी, अमन गुप्ता, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।