बिल्सी के सर्राफ को ठगने वाला गिरफ्तार,पुलिस पूछताछ में जुटी

उझानी।पिछले कुछ दिनों पहले बिल्सी में एक सर्राफ को ठगने वाला एक ठग नगर में ठगी में असफल होने के बाद नागरिको ने पहचान कर ठग को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ठग से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

सात अगस्त को शातिर ठग बिल्सी के मुख्य बाजार अटल चौक में प्रकाश ज्वैलर्स रामप्रकाश वाष्णेय की दुकान पर पहुंचा और ठग ने कहा कि उसके पास एक हार और एक कंगन है जिसके बदले में वह सोने की जंजीरे लेना चाहता है और वह पास के ही गांव रायपुर बुजुर्ग निवासी रमेशचन्द्र शर्मा है।सर्राफा कारोबारी ने कंगन व हार के बदले 42 ग्राम सोने की चार जंजीरें उसे दे दी।जंजीरे लेने के बाद ठग ने उन्हें घर दिखाकर आने की बात कह वह चला गया जब काफी समय तक वह नहीं लौटा तो सर्राफा कारोवारी को ठगी का एहसास हुआ।ठगी के बाद से ही सर्राफा व्यापारी उसकी तलाश में जुटे थे और जगह-जगह उसके फोटो दे दिये थे।
सोमवार की दोपहर शातिर ठग उझानी में किसी सर्राफ के यहां ठगी करने पहुंचा पर वह वहां कामयाब न हो सका।असफल होने पर वह अपने साथी के साथ मंडी बाईपास तिराहा पर पहुंचा जहां लोगों ने शातिर ठग को पहचान लिया और पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।शातिर ठग के पास से नकली जेवर भी बरामद हुआ है।शातिर ठग ने पुलिस को अपना नाम सतीश यादव निवासी फिरोजाबाद बताया है।शातिर ठग ने बताया कि उसने बिल्सी सर्राफ के यहां सोने की जंजीर ठगी करने के बाद फिरोजाबाद के सिरसागंज में बेची हैं।बिल्सी सर्राफ रामप्रकाश वाष्णेय को ठग के पकड़े जाने की जब जानकारी मिली तो वह नगर के गणमान्य लोगों के साथ उझानी कोतवाली आये और ठग को देखते ही पहचान लिया।वहीं पुलिस शातिर ठग से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

You may have missed