उसावां।थाना क्षेत्र के गांव का एक युवक स्कूल में अनुदेशक के पद पर कार्यरत था।सुवह जब युवक स्कूटी से अपने घर से स्कूल डयूटी पर जा रहा था तभी तेज रफ्तार रोडवेज बसो की ओवरटेक में स्कूटी सवार युवक एक बस की चपेट में आ गया जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।
बुधवार की सुवह थाना क्षेत्र के ग्राम असधरमई निवासी अरविन्द त्रिपाठी उर्फ टिंकू (34) पुत्र हरीशंकर त्रिपाठी थाना अलापुर के स्कूल में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थे।आज सुवह वह अपने घर से स्कूटी द्घारा ड्यूटी करने जब स्कूल जा रहे थे तभी अलापुर-उसावां के बीच ग्राम मंशा नगला के समीप दो तेज रफ्तार रोडवेज बसे एक दूसरे को ओवरटेक कर रही थी।ओवरटेक कर रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी सवार अरविन्द त्रिपाठी उर्फ टिंकू को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो ग्ई।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।