मुजरिया। मुजरिया से कछला मार्ग पर आज शाम आमने सामने से बाइक भिड़ंत में चार घायल है एक की हालत गंभीर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस को फोन करके उपचार हेतु भेजा जानकारी के मुताबिक भूरे निवासी ढक पूरा उम्र 35 वर्ष जितेंद्र निवासी ढकपुरा उम्र 55 वर्ष मुजरिया चौराहे से अपने गांव जा रहे थे अलीगंज सगराय मोड़ पर मुड़ते ही सामने से नगरिया से दवा लेकर लौट रहे अबनीश पुत्र प्रेमपाल निवासी कलावा से थाना बिसौली आकाश पुत्र रम्पत थाना बिसोली निवासी कला बारे उम्र 25 वर्ष की हालत आमने सामने से दोनों बाइक आमने सामने से भिडने से चार लोग घायल हो गए भूरे निवासी ढकपुरा की हालत गंभीर बताई जा रही है थाना मुजरिया प्रभारी निरीक्षक वी पी सिंह ने मौके पर पहुंचकर के 108 एंबुलेंस को बुलाकर तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है दोनों बाइक सवारों की ओर से किसी प्रकार की कोई तहरीर अभी तक प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी