सहसवान । विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से एक दुधारू पालतू गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई गाय स्वामी ने जिसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारी दी लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी बिधूत विभाग के कर्मचारीयों का फोन नहीं उठा । कोतवाली पुलिस तथा पशु चिकित्सालय के अधिकारियों को अवगत कराया । सूचना मिलते ही पशु चिकित्सालय की टीम ने मौके पर पहुँचकर गाय का पोस्टमार्टम किया । नगर के मोहल्ला काजी निवासी शादाब पुत्र हाकिम आली ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि मो0 काजी मे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में कई दिनों से विद्युत करंट आ रहा था l जिसकी सूचना कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी परंतु विद्युत ट्रांसफार्मर से जमीन पर आ रहे करंट को ठीक करने का विद्युत कर्मचारियों ने प्रयास नहीं किया। उसकी गाय पालतू दुधारू गाय चरते चरते विद्युत ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गई जिसका गेट खुला हुआ था । बिधूत विभाग के कर्मचारी खुला छौड़ गए थे । जमीन पर आ रहे विद्युत करंट के संपर्क में आते ही I गाय वहीं गिर पड़ी और घटना स्थल पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया घटना की सूचना देने के लिए विद्युत विभाग कंट्रोल रूम को कई बार फोन किया गया परंतु कंट्रोल रूम पर तैनात कर्मचारी ने मोबाइल रिसीव करना उचित नहीं समझा गाय स्वामी का कहना था कि अगर फोन रिसीब हो जाता तो सप्लाई काट दी जाती तब शायद गाय की जान बचाई जा सकती थी । शादाब ने बिधूत कर्मचारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है ।