शाहजहांपुर। न्यूरिया थाना न्यूरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंडरी में बीती रात अपने घर के आंगन में खड़े अमरूद के पेड़ में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली ग्राम पंढरी निवासी इंद्रपाल पुत्र विक्कू उम्र 35 वर्ष की पत्नी की मौत 3 वर्ष पूर्व हो चुकी थी मृतक इंटरपाल के 6 वर्षीय पुत्र ब 4 वर्षीय पुत्री थी पत्नी की मौत के बाद उसके दोनो बच्चे थाना न्यूरिया क्षेत्र ग्राम पिपरई में उसकी ससुराल में रहने लगे थे ग्रामीणों ने बताया कि वहां कुछ समय से मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा था मृतक मृतक अपने परिवार से अलग झोपड़ी नुमा मकान में रहता था आज सुबह जब पड़ोसियों ने देखा देखा तो अपने घर के आंगन में अमरुद के पेड़ में उसका शव रस्सी के फंदे में लटका मिला पडोस के लोगों ने मौत की खबर मृतक के बड़े भाई को दी सूचना न्यूरिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुच गयी और छानबीन शुरू कर दी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है उक्त घटना के मामले में थाना न्यूरिया पुलिस निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि मतृक अपने परिवार से अलग झोपड़ी नुमा घर में अकेले रहता था मृतक के बड़े भाई हरप्रसाद की दर्ज सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है