बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आज मिशन शक्ति तृतीय चरण के तहत महिला समानता दिवस के अवसर पर महिलाओं में उधमिता का विकास विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजित की गई। प्राचार्या डॉ वसुधा श्रीवास्तव ने कहा कि छात्राओं को दृढ संकल्प के साथ अपने मार्ग को स्वयं चुनना चाहिए। जिससे उनके अंदर आत्म सम्मान एवं आत्मबल की भावना का विकास हो सके और वह हर क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। निबंध प्रतियोगिता महिला प्रकोष्ठ प्रभारी आराधना वर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में आदित्य शर्मा-प्रथम, दीक्षा तिवारी-द्वितीय और आकांक्षा को तृतीय स्थान मिला। इस मौके पर डा.शाहबुद्दीन अली खां, डॉ पंकज कुमार सिंह, अब्दुल रईस, सुभाष बाबू एवं ज्योति, प्रेरणा, शालिनी, महक, शिवानी आदि मौजूद रहे।