बिल्सी। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के तहत स्थित आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पिछले दिनों चोर ताला तोड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। जिसमें कोतवाली पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी घटना की ना तो रिपोर्ट दर्ज की गई है और ना ही किसी भी घटना का पर्दाफास किया गया है। जिसके कारण स्कूलों में चोरी की घटनाओं को ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर आज बृहस्पतिवार को शिक्षक संघ अंबियापुर के अध्यक्ष सुशील कुमार चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों को एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुध्द सिंह से मिला। जिन्होने अवगत कराया कि क्षेत्र के गांव गुधनी, दिधौनी, मूसापुर, खैरी, हैदलपुर और दबिहारी स्थित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पिछले दिनों पुलिस निक्रिष्यता के चलते चोर ताला तोड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। जिसको लेकर संबंधिक स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यायपकों द्वारा कोतवाली में इन घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई। मगर पुलिस द्वारा किसी भी घटना की ना तो रिपोर्ट अंकित की गई और ना ही किसी भी घटना की खुलासा किया जा सका। जिसके कारण चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होने कठोर कार्यवाही न होने की स्थिति में आन्दोलन किए जाने की चेतावनी दी। जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी से चोरी की घटनाओं का खुलासा किए जाने के लिए कोतवाल को मौके पर बुलाकर कड़े निर्देश दिए। इस मौके पर अनुज सक्सेना, अरविंद कुमार जैन, सौरभ श्रीवास्तव, अर्चना शंखधार, राधा बल्लभ शर्मा, ब्रजभान सिंह, ऐश्वर्य मौर्य आदि मौजूद रहे।