बिल्सी। नगर क्षेत्र में कई दिनों से चल रही बिजली कटौती को लेकर आज गुरुवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के नगराध्यक्ष इकरार अहमद के नेतृत्व में नगर के युवाओं ने बिजनौर-बदायूं हाइवे पर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला फुंक कर कटौती को बंद कराएं जाने की मांग की। उन्होने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर में जर्जर लाइन और बिजली कटौती से हर कोई दुखी हो चुका है। कई-कई घंटे बिजली ठप रहने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही शाम को बिजली के अभाव में छात्रों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। क्योंकि वह समय पर अपनी पढ़ाई तक नहीं कर पा रहे है। इसके अलावा नगर में बिजली कटौती के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो जाती है। जिससे गरीबों को पीने के पानी के लिइ इधर-उधर भटकना पड़ता है। उन्होने कहा कि बिजली विभाग को शीघ्र कटौती को बंद कर आपूर्ति सुचारु रुप से दिलाएं जाने की मांग की है। इस मौके पर ताहिर हुसैन, विजय पाल, लल्लू खां, इकराम, अरविंद राजपूत, शाहरुख, वीरेंद्र पाल, हिमांशु, आरिफ आदि मौजूद रहे।