प्रदेश सरकार ने रात्री कालीन कर्फ़्यू के सख्ती से लागू करने के दिये आदेश

07_04_2021-night_curfew_21536283_91441180

सहसवान ।  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रात्री कालीन कर्फ़्यू के सख्ती से लागू करने के दिये आदेश रात्रि दस बजे से लागू होगा कर्फ़्यू प्रशासन हुआ सतर्क
 कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों  लेकर  प्रदेश सरकार ने दिए सख्त निर्देश रात्री कालीन कर्फ़्यू का  सख्ती कराया जाएगा पालन प्रशासन हुआ सतर्क ।  कोतवाल  पंकज लवानिया ने बताया कि सरकार के आदेशों हर हाल मे कराया जाएगा पालन समस्त व्यापारियों दुकानदारों व आम जनता से अपील की गई है कि पुलिस का सहयोग करे बिना बजह घूमने वालों को बख्शा नहीं जाएगा अनावश्यक न  घूमें सभी व्यापारी अपने अपने प्रतिशठान रात्रि दस बजे तक बंद कर दें । कोतवाल  पंकज लवानिया द्वारा अधिनिस्तो को आदेशित कर दिया गया है ।  शासन के निर्देशों का सख्ती  के साथ पालन कराना सुनिश्चित करें ।