सहसवान। एक दुर्घटना में चोटिल 30 वर्षीय बंटी पुत्र जगदीश की दाया व बाया जबड़े की हड्डियां व ऊपर के चार दांत टूट गए थे । पीड़ित को परिजनों द्वारा नगर के अल शिफा डेंटल अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां पर उसका इलाज चल रहा है । डॉ यासिर खान प्रिंस ने पीडि़त के दो जगह से टूटे जबड़े व दांतो का आपरेशन कर उसे फिर से जोड़ दिया है। इस सफलता के बाद जहां डाक्टर यासिर खान का आत्म विश्वास बढ़ा है वहीं पीडि़त के परिवार में खुशी है और नगर के लोगों को एक आशा की किरण जिस आपरेशन मे लाखों का खर्चा आता था वह चंद रुपए मे ही हो गया । डॉ0 यासिर के अनुसार नगर के मुहल्ला शहवाजपुर निवासी बंटी 30 वर्षीय पुत्र जगदीश एक हादसे में अपना बायां व दाया जबड़ा ऊपर के चार दांत सहित गंभीर चोट खा बैठा था। परिजनों ने उसे नगर में स्थित एक निजी डेंटल अस्पताल में भर्ती किया। जहां डॉ.यासिर खान प्रिंस ने पीडि़त की जांच कर बताया कि दाया व बाया जबड़ा सहित ऊपर के चार टूट गए है परिजनों को डाक्टर द्वारा आपरेशन की बात कही गई। गुरुवार को डॉ. यासिर खान प्रिंस ने इंटर मेग्ज़नरी फिक्ससेशन विद टाइटेनियम प्लेटिंग द्वारा मरीज के टूटे जबड़े व दांतो के सर्जरी कर दी। करीब तीन घंटे आपरेशन चला। आपरेशन सफल रहा बता दें कि इस तरह का आपरेशन सहसवान क्षेत्र में पहली बार किया गया है। डॉक्टर यासिर खान के मुताबिक पीडि़त को करीब एक महीने तक खिचड़ी, दलिया और पालक के तरल आहार ही दिए जाएंगे। वह मुंह नहीं चला पाएगा। और बहुत जल्द स्वास्थ्य हो जाएगा । किसी दन्त चिकित्सक द्वारा ये पहला सफल आपरेशन है ।