बदायूं। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर शाक्य की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ पर अयोजित की गई,मुख्याथिति के रूप में सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव मौजूद रहे।मुख्याथिति के रूप के बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि पिछला विधानसभा चुनाव भाजपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश में एक पिछड़े वर्ग के नेता के चेहरे पर लड़ा तथा भाजपा ने बहुमत की सरकार बनाई परन्तु चुनाव के बाद नए चेहरे को मुख्यमंत्री बना दिया और उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया जोकि संवैधानिक पद ही नही है,पूरी पिछड़ी जाति पिछले साढे चार सालों से अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है और समाज का हर वर्ग आशा से समाजवादी पार्टी की ओर देख रहा है।उन्होंने आगे कहा कि किसान, छात्र,नौजवान,अल्पसंख्यक,पिछड़े,दलित,व्यापारी सहित सभी 2022 मे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेगे।इस मौके पर बलबीर सिंह यादव,फहीमुद्दीन,फैज़ान आज़ाद,भानु यादव,राकेश प्रजापति,चंद्रपाल शाक्य,प्रेमपाल यादव,ओमेंद्र सिंह लोधी,मुशाहिद मालिक,सचिन यादव,जगदीश,सुरजीत,धर्मवीर,जगवीर सिंह,छोटेलाल सिंह,जुगेंद्र पाल,किशनवीर सिंह,ओमकार श्रीवास्तव, हीरालाल शाक्य,राजेश प्रजापति,रामगोपाल बघेल,अमरसिंह शाक्य,नत्थूलाल कश्यप,हरिश्चन्द्र पाल,राजू खड़गवंशी,अतर सिंह यादव,गंभीर सिंह मौर्य आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।बैठक के पश्चात सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के जिलाध्यक्ष बनने के एक वर्ष पूरे होने पर सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशी का इजहार किया।