बदायूं।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बदायूँ पर आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना की पुनः बहाली,निशुल्क चिकित्सा सुविधा,तथा वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन सहित प्रमुख 18 मांगो पर आधारित मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया गया। धरना में संबोधित करते हुए ज़िलाअध्यक्ष देशराज सिंह यादव ने कहा कि सरकार शिक्षको के हितों पर लगातार कुठाराघात कर रही है, पुरानी पेंशन,सामूहिक बीमा तथा अनेक प्रकार के भत्ते समाप्त करके उनको मानसिक प्रताड़ित कर रही है। ज़िला मंत्री आलोक कुमार ने कहा कि शिक्षकों ने सतत संघर्ष के पथ पर चल कर उपलब्धियां अर्जित की हैं समय की मांग है कि पुनः संघर्ष का मार्ग अपना कर अपनी उपलब्धियों की तथा अपने सम्मान की रक्षा के लिए एक जुट हुआ जाय। पूर्व जिला मंत्री राजीव राज ने कहा कि शिक्षकों को सरकार की नीतियों के विरोध में एकजुट होना पड़ेगा,उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षक भी माध्यमिक शिक्षक संघ का अंग हैं आवश्यकता है कि वे भी संघ के संघर्ष का हिस्सा बनें। ज्ञापन लेने आये जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार ने आश्वस्त किया कि कार्यालय में शिक्षकों का कोई प्रकरण अकारण विलंबित नहीं रखा जाएगा। इस अवसर पर रमेश पांडे,हरि बाबू, सुधाकर शर्मा, शराफ़त समीर,श्याम लाल शाक्य, जितेंद्र कुमार,शिव स्नेही शर्मा, सुबोध वर्मा,विज्ञान सिंह,डॉ संजय कुमार, योगेश पाल सिंह,मनोज कुमार गुप्ता,वीरेंद्र कुमार,सरवत अफरोज, अजय पटेल,कीर्ति सोलंकी,शिवाधार सिंह,शिवशंकर यादव,मुकेश बाबू शर्मा आदि अनेक शिक्षक उपस्थित थे।संचालन जिला मंन्त्री आलोक पाठक ने किया।