उझानी।गुरुवार की सुबह नगर की पंजावी कालोनी में स्थित भदवार गर्ल्स इन्टर कालेज में कॉलेज अध्यक्ष राजन मैंदीरत्ता की अध्यक्षता में संरक्षक किशन चन्द्र शर्मा की देखरेख में एक बैठक आयोजित हुई।बैठक में सर्व सम्मति से फुटवाल संघ के मुख्य संरक्षक प्रदीप चन्द्र गोयल व अरूण कुमार अग्रवाल को फुटवाल संघ का जिलाध्यक्ष चुना गया।प्रदीप चन्द्र गोयल व अरूण कुमार अग्रवाल को चुने जाने पर बैठक में मौजूद लोगों ने खुशी का इजहार किया।फुटवाल संघ का सचिव चाँद मौहम्मद,डॉ० नईमुद्दीन,अमित प्रताप सिंह,मनोज कुमार गुप्ता,प्रवीण शर्मा को उपाध्यक्ष,राजेंद्र वाष्णेय को कोषाध्यक्ष,राजकमल गुप्ता,मनोज यादव,पंकज सचदेवा,मौहम्मद इकबाल अहमद सह सचिव,आदर्श कुमार वाष्णेय को कार्यालय सचिव,सुशील चन्द्र सक्सेना,रिषभ मुंदड़ा,गौतम सिंह को तकनीकी सलाहकार बनाया गया।श्याम यादव,अभिमन्यू प्रताप सिंह,राम अवतार शाक्य,प्रभात,नवील अहमद खान को एक्जीक्यूटिव मेम्बर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक के दौरान माजिद अल्वी,शिवम पाल,आदित्य यादव,समीर जावेद,हिमांशु साहू,प्रशून शर्मा,अदनान,अमित कुमार,देवेंद्र राजपूत,शैलेन्द्र शाक्य,शौर्य मथुरिया आदि मौजूद रहे।