बाइक और कार की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरे की हालत गम्भीर

6ad17218-9db3-4fd1-b6ae-ef911fb5b79f

मुजरिया।बदायूं मेरठ हाइवे मार्ग पर अग्रज पेट्रोल पंप कोल्हाई पर बाइक व कार मे टक्कर एक की मौत दूसरा मौत जिन्दगी से जूझ रहा ज्वालापुर से कोल्हाई बाजार से सामान खरीदने बनवारी लाल पुत्र जसपाल उम्र 40 वर्ष तथा सोमेंद्र पुत्र बनवारी लाल उम्र वर्ष 12 वर्ष बाइक से आ रहे थे आते समय हाईवे को क्रॉस करके बाइक में पेट्रोल डलवाने डलवाने को हाईवे क्रॉस करते समय सामने से बदायूं की ओर से तेज गति से आ रही कार ने जबरदस्त टक्कर मारकर घायल कर दिया जबकि सोमेंद्र की घटनास्थल पर हालत गंभीर थी घटना की सूचना थाना मुजरिया पुलिस को मिलते ही घटनास्थल मुजरिया पुलिस पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक केंद्र सामुदायिक अस्पताल सहसवान मे चिकित्सकों ने सोमेंद्र को मृत घोषित कर दिया बताया जाता है सोमेन्द्र कक्षा3 का प्राथमिक विधालय ज्वालापुर का छात्र है तथा बनवारीलाल को गंभीर हालत होने के कारण बदायूं रेफर किया है बनवारी लाल की हालत गंभीर बताई जा रही है समाचार लिखे जाने तक परिजनों में रो रो कर बुरा हाल हो रहा है कार में फसी बाइक सहित पुलिस ने कस्टडी में लेकर थाने में भिजवाई है मृतक सोमेन्द्र का शव सी एच सी सहसवान मे रखा है