सिगरेट उधार न देने पर युवको ने दुकानदार को लाठी-डन्डों से पीटकर किया लहुलुहान

e44e94d2-f449-423b-a274-aaa7d87e11d7

उझानी।नगर के मौहल्ले में बीती सांय कुछ युवक किराने की दुकान पर बाइकों से पहुंचे और दुकानदार से सिगरेट उधार मांगने लगे।सिगरेट उधार देने की मना करने पर युवको ने दुकानदार को लाठी-डन्डों से पीटकर लहूलुहान कर दिया।घायल दुकानदार मारने-पीटने वाले युवको के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

सोमवार की सांय नगर के मौहल्ला अहिर टोला निवासी प्रशांत (25) पुत्र नेत्रपाल ने बताया कि मौहल्ले में ही उसकी किराने की दुकान है।वह दुकानदारी कर रहा था तभी मौहल्ले के यादव पुत्र योगी,मानव यादव पुत्र डब्बू,मोहित व संजरपुर रोड पर रहने वाला विराट उसकी दुकान पर आकर उससे सिगरेट उधार मांगने लगे।जब उसने सिगरेट उधार देने को मना कर दिया तो चारों युवक आग-बबूला हो गये और उसे गालियां देने लगे जब उसने गालियां देने को मना किया तो चारों युवको ने उसकी लाठी-डन्डों से निर्ममतापूर्वक पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।परिजन लहुलुहान प्रशांत को लेकर थाने आये जहां पुलिस ने घायल युवक का नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया।घायल प्रशांत ने यादव, मानव यादव, मोहित व विराट के खिलाफ मारपीट करने की पुलिस को नामजद तहरीर दी है।