विधि विधान से किया गौवंश का अंतिम संस्कार
बिल्सी। तहसील बिल्सी क्षेत्र के ग्राम अंबियापुर में स्थित श्री महामृत्युंजय शिव शक्ति पीठ के प्रधान महंत पंडित अवनीश शर्मा उर्फ राधे राधे महाराज ने आज सोमवार ग्रामीणों के सहयोग से कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे एक गौवंश नंदी की मृत्यु के बाद उसका विधि विधान के साथ उसका अन्तिम संस्कार किया। पीठ के प्रधान महंत पण्डित अवनीश शर्मा उर्फ राधे राधे ने बताया कि वे समाजसेवा के लिए सदैव आगे रहते है। अहिंसा परमो धर्म: एवं जीवो पर दया करना आदि सभी भगवान को प्रिय लगने वाले सूत्र है। लोगो को जीवो के प्रति करुणा भाव रखना चाहिए। जीवो के प्रति दया भाव रखने वाले मनुष्य की भगवान भोलेनाथ किसी न किसी रूप में उस मनुष्य की रक्षा अवश्य करते है। इस मौके पर रबेंद्र कुमार ,सतेंद्र कुमार, आलोक कुमार, लवकुश शर्मा, कैलाश चन्द्र, मुरारीलाल आदि मौजूद रहे।
