उझानी में रक्षाबंधन पर राखी खरीदने वाली बहनों की बाजार में उमड़ी भीड़

46979825-1773-421c-a0dd-d0433aa97f1b

उझानी।रक्षावंधन त्यौहार पर राखी खरीदने को महिलाओं व बच्चों की राखी खरीदने को दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी रही।वहीं मिष्ठान खरीदने वालों की दुकानो पर काफी भीड़ देखने को मिली।लोग ग्रामीण क्षेत्रों से नगर में खरीदारी करने को आये।नगर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही।

शनिवार को नगर के बाजारों में रक्षाबंधन के मद्देनजर राखी खरीदने वाली बहनों की राखी की दुकानों पर भीड़भाड़ देखने को मिली।बाजार में भीड़ के कारण जगह-जगह जाम लग रहा है। राखी की दुकानों पर तरह-तरह की राखी देखने को मिली और ज्यादातर बहमें देसी राखियां ही खरीद रही थी। जबकि चाइनीज राखी बाजार में न के बराबर ही देखने को मिली।आपको बता दें कल रक्षाबंधन का त्यौहार है जिसके मद्देनजर बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है।वहीं मिष्ठान की दुकानों पर तरह-तरह की दुकानदारों ने मिठाईयां बनाई जिसकी लोगों ने काफी खरीदारी की।मिष्ठान खरीदने को महिला-पुरुषों की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही।