सहसवान। स्वतंत्रता दिवस पर तहसील में एसडीएम ज्योति शर्मा, नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां, ईओ रामसिंह, कोतवाली में सीओ प्रेम कुमार थापा, कोतवाल पंकज लवानिया, ब्लाक में ब्लाक प्रमुख कृति सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव, बीडीओ डीके सिंह, मुंसिफी परिसर में सिविल जज नूतन चौहान, बार भवन में बार अध्यक्ष कलीमुर्रहमान, डीपी डिग्री कालेज में संस्था अध्यक्ष डीपी यादव, पन्नालाल नगरपालिका इंटर कालेज में चेयरमेन मीर हादी अली उर्फ़ बाबर मियां, अल हफीज एजूकेशनल एकेडमी में चेयरमेन कलीमुल हफीज, आरकेएम एकेडमी में प्रबंधक रमाकृष्ण सक्सेना, आदर्श सक्सेना, सर सय्यद पब्लिक स्कूल में प्रबंधक दूल्हे हसन फराज, विद्युत उपकेन्द्र पर एसडीओ सतेन्द्र कुमार, नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहद्दीनपुर में प्रबंधक संगीता राघव, प्रधानाचार्य केपी सिंह राघव, आदर्श जूनियर हाई स्कूल में प्रबंधक प्रेम स्वरुप गुप्त, ॠतु शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर में प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद ने ध्वजारोहण किया। ब्लाक प्रमुख पति विक्रांत यादव ने गांव गंगापुर के पंचायत भवन पर भी ध्वजारोहण किया। डीपी महाविद्यालय में संस्था अध्यक्ष डीपी यादव ने 110 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण किया और कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर कुणाल यादव भी मौजूद रहे।