बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को कैलाश मढ़ी से मीरगंज रोड स्थित रामगंगा पुल के पास चेकिंग के दौरान समय करीब 22:41 बजे पुष्पेन्द्र पुत्र रोहताश निवासी ग्राम शिवपुरी थाना सिरौली को रोका गया। तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।अभियुक्त अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस (UP25 EH 3641) के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा सका, जिस पर मोटरसाइकिल को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया। मामले में थाना सिरौली पर मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक पूजा गोस्वामी, उप निरीक्षक सुभाषचंद और कांस्टेबल कपिल देवल शामिल रहे।