बरेली। थाना शाही पुलिस ने डायल 112 पर प्राप्त लूट की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में घटना का सफल अनावरण कर दिया। जांच में सामने आया कि लूट की सूचना पूरी तरह फर्जी थी। पुलिस ने सूचनाकर्ता के कब्जे से ही ई-रिक्शा और मोबाइल बरामद कर लिया है।29 जनवरी को महेशपाल पुत्र डालचंद निवासी ग्राम दौली जवाहरलाल कसी गौटिया थाना शेरगढ़ ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि ग्राम चकदाह व तुरसा पट्टी के बीच गौरा मोड़ पर चार अज्ञात लोगों ने तमंचा दिखाकर उसका ई-रिक्शा, 9 हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया है। सूचना पर थाना शाही पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें घटना संदिग्ध पाई गई।सख्ती से पूछताछ में महेशपाल ने स्वीकार किया कि उसने किस्तें बचाने के लिए झूठी लूट की सूचना दी थी। उसकी निशानदेही पर ई-रिक्शा, मोबाइल, बैटरी और मोटर बरामद कर ली गई। झूठी सूचना देने के आरोप में उसे हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।