पूर्व मंत्री आबिद रजा व पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने एकता प्रदर्शनी व जल परी का उद्घाटन किया
बदायूं। गांधी ग्राउंड में आयोजित एकता विकास प्रदर्शनी एवं अंडर वाटर फिश टनल ‘जल परी’ का भव्य उद्घाटन पूर्व मंत्री आबिद रज़ा और नगर पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, व्यापारी तथा आम नागरिक मौजूद रहे। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, एकता और विकास की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि एकता विकास प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं, नवाचारों और सामाजिक संदेशों की जानकारी मिलती है, जो समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने आयोजकों को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई दी। नगर पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने कहा कि बच्चों, युवाओं और परिवारों के लिए यह प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ मनोरंजन का भी बेहतरीन माध्यम है। विशेष रूप से अंडर वाटर फिश टनल ‘जल परी’ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से शहर में सकारात्मक माहौल बनता है और लोगों को नया अनुभव प्राप्त होता है। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने प्रदर्शनी का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सराहना की। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान गांधी ग्राउंड में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। देर शाम तक लोगों की भीड़ प्रदर्शनी और फिश टनल का आनंद लेती रही। आयोजन को लेकर शहरवासियों में उत्साह बना हुआ है और आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इस कार्यक्रम मे सभासद मुकेश साहू, सभासद मोहित सक्सेना, बब्लू, इक़बाल अहमद, ओमप्रकाश, सुनील गुप्ता, बंटी साहू, अहमद हुसैन, शाहरुख अल्वी, अंकित अग्रवाल, रवि सक्सेना, विनोद साहू, अंकित जोशी, सुमित ठाकुर, विशाल साहू, सुरजीत गुप्ता, राजीव साहू, लक्ष्मी साहू, दुर्गेश जोशी, सुषमा साहू, भूदेवी आदि लोग मौजूद रहें।













































































