बरेली। आँवला इफको और नेशनल को-ऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया के चेयरमैन तथा वरिष्ठ राजनेता दिलीप भाई संघानी ने इफको आँवला के अपने दौरे के दौरान युवा लेखक एवं इफको में उप प्रबंधक अतुल मिश्र के लघुकथा संग्रह ‘लज्जाबोध’ का विमोचन किया। इस अवसर पर संघानी की धर्मपत्नी गीता संघानी, इफको आँवला के यूनिट हेड सत्यजीत प्रधान और महाप्रबंधक राजेश कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर यादव, महामंत्री अनिल कुमार दुबे, इफको कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह, महामंत्री गजेन्द्रपाल तथा जनसंपर्क अधिकारी विनीत शुक्ला ने भी सहभागिता की। लेखक अतुल मिश्र ने कहा कि लघुकथा आज के व्यस्त समय में अत्यंत लोकप्रिय साहित्यिक विधा है, जो कम शब्दों में गहरी बात कहने की क्षमता रखती है। ‘लज्जाबोध’ में शामिल लघुकथाएँ समाज के विरोधाभासों और जीवन में व्याप्त पाखंड को उजागर करती हैं। ये कथाएँ सामाजिक उत्तरदायित्व से मुँह मोड़ने की प्रवृत्ति पर सवाल उठाते हुए बुराइयों से संघर्ष की प्रेरणा देती हैं। लेखक ने बताया कि श्री संघानी का दृष्टिकोण राष्ट्रीय है। मातृभाषा गुजराती होने के बावजूद हिंदी भाषा और उसके लेखकों के प्रति उनका विशेष स्नेह है। गणतंत्र दिवस समारोह-2026 के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री संघानी ने पुस्तक की सराहना करते हुए लेखक को आशीर्वाद दिया।