बरेली । सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी के नए नियम लागू होने पर लगाई गई रोक का अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, बरेली के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक सर्वेश्वर पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में यूजीसी बिल पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक के लिए न्यायपालिका का धन्यवाद किया गया तथा आग्रह किया गया कि भविष्य में समाज को बांटने वाले विवादित कानूनों पर स्वतः संज्ञान लेकर अंकुश लगाया जाए। बैठक में अधिवक्ता धर्मवीर सिंह, ओमपाल सिंह, अरविंद गौड़, गौरव राठौर, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, सतेंद्र सिंह, विक्रांत सिंह, सचिन सिंह सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।