बरेली। मौलाना तौकीर रजा और उनके साथियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। 26 सितंबर को हुए बलवे के दौरान पुलिस टीम पर किए गए हमले को लेकर आई फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की रिपोर्ट में गंभीर और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एफएसएल रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि उपद्रवियों ने पुलिस पर पेट्रोल बम और तेजाब की बोतलों से हमला किया था। जांच के दौरान घटनास्थल से मिले अवशेषों की वैज्ञानिक जांच में शीशे के टुकड़े, पेट्रोल और तेजाब के तत्व पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार बलवे के समय उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया, पेट्रोल बम फेंके और एसिड अटैक भी किया, जिसमें एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इतना ही नहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि उपद्रवियों ने पुलिस का वायरलेस सेट और एंटी राइड गन भी छीन ली थी, जिसकी पुष्टि एफएसएल रिपोर्ट में की गई है। बताया कोतवाली और बारादरी से मौलाना तौकीर रज़ा , डॉ नफीस, नदीम खान , अनीस सहित लगभग 100 लोगों को जेल भेजा जा चुका है पांच थाने में लगभग 12 मुकदमा दर्ज है । एसएसपी अनुराग आर्य ने एफएसएल रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की विधिक कार्रवाई को और अधिक मजबूत किया गया है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।