बरेली। निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट एवं पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री को बुधवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच बरेली से रवाना किया गया। उनके रवाना होने से पहले माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब समर्थक काफिले के आगे सड़क पर लेट गए और पुलिस के समझाने पर भी हटने को तैयार नहीं हुए। समर्थकों को हटाने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें कई इंस्पेक्टर और दरोगा सड़क पर गिर पड़े। स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को करीब एक घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद पांच गाड़ियों के काफिले में अलंकार अग्निहोत्री को शहर से बाहर भेजा गया। बताया गया कि समर्थक पूरी रात एडीएम कंपाउंड के बाहर डटे रहे और सुबह से ही नारेबाजी करते रहे। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। रवाना होते समय अलंकार अग्निहोत्री ने हाथ जोड़कर समर्थकों का अभिवादन किया। उन्होंने यूजीसी कानून को काला कानून बताते हुए कहा कि इसका विरोध शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से जारी रहना चाहिए। उन्होंने समर्थकों से संयम बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील भी की। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।