मुजरिया। थाना क्षेत्र के ग्राम कटईया केसर के राजेश कुमार जो अपने खेतों की फसल की रखवाली करने गए थे तभी उन्होंने देखा के कुछ लोग अर्थरात्रि के समय खेतो मे वसावन पुर के दर्जनभर से अधिक लोगो ने मारपीट पर उतारू हो गए गन्दी गन्दी गालिया दी तथा हमलाबर चकमार्ग पर खड़े होकर लाठी डंडो तमंचा से लैस होकर मारपीट करने पर उतारू हुए पीड़ित व्यक्ति के चिल्लाने पर गांव के लोग विपन कुमार,सुरेश आदि ने आकर वचाया उपरोक्तओ ने छुट्टा गायों से सामने खड़े होकर गेहूं की फसल उजड़वा दी उपरोक्त लोगो के विरुद्ध मुजरिया थाना मे तहरीर देदी है पीड़ित व्यक्ति किसान के साथ साथ इलेक्ट्रिक मिडिया से पत्रकार है अब देखना यह है पुलिस इस पर आगे क्या कार्रवाई करती है पूरा मामला जिला बदायूं थाना मुजरिया चौकी का है