एस, आई आर पुनरीक्षण में फॉर्म 6 और 7 सत्यापन होने के बाद ही जमा होना चाहिए ओमकार सिंह
बदायूं। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार ब्लॉक म्याऊं के ग्राम म्याऊं में अंबेडकर पार्क में एस आई आर और मनरेगा चौपाल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम कुमार द्वारा आयोजित की गई एवं ब्लॉक उसावा के ग्राम रसूलपुर में यही चौपाल अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शाह रजा द्वारा आयोजित की गई।

चौपालों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के बीएलए 1,एस आई आर के कोऑर्डिनेटर ओमकार सिंह ने कहा की गहन पुनरीक्षण में फॉर्म नंबर 6 और 7 बगैर सत्यापन के द्वारा जमा किये जा रहे हैं ऐसी सूचना मिली है इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र आज जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन कार्यालय में भी आज दिया गया है उन्होंने कहा कि हमारे बूथ लेवल एजेंट आगे आने वाले शनिवार को बूथों पर जाकर चेक करें कि बिना सत्यापन के फॉर्म 6 और 7 जमा नहीं होने चाहिए।

जिला कांग्रेस की मनरेगा कोऑर्डिनेटर और जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ने कहा की बड़ी संख्या में लोग मनरेगा का जो प्रारूप बदला गया है उसको लेकर के अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं और मनरेगा का प्रारूप जैसा कि पहले की सरकार ने गठित किया है उसी प्रकार होना चाहिए जिससे कि कमजोर मजदूर को और कमजोर न होने पाए ।उन्होंने उपस्थित ग्रामीण वासियों से मोबाइल नंबर 9370 10606 से डायल कराकर विरोध दर्ज करवाया, एवं अपील की की सभी ग्रामवासी जो इस नए मनरेगा प्रारूप के खिलाफ है वह भी यह नंबर डायल कर अपना विरोध प्रदर्शित करें।
जिला कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता उपासना सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम कुमार , जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शाह रजा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनपाल वर्मा ने कहा की हम सभी कांग्रेस जनों को तत्परता के साथ मनरेगा का विरोध करना चाहिए और वोट गहन पुनरीक्षण के विषय मे में कोई त्रुटि न रह जाए यह भी हमें शिद्दत के साथ करना चाहिए।
कार्यक्रम रामकुमार सिंह, प्रेमपाल सिंह ,धनपाल सिंह, जाहिद अली मंसूर खान ,जावेद, परवेज अहमद साहब सिंह, राजपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, धनपाल सिंह ,मोहम्मद यूसुफ सफीक अहमद, आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने किया।













































































