विराट हिंदू सम्मेलन से पूर्व शहर में निकली भव्य शोभायात्रा
बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विराट हिंदू सम्मेलन से पूर्व बुधवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। “जय भवानी, जय शिवाजी, जय श्रीराम” के उद्घोषों के साथ निकली इस शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र में सनातन चेतना और हिंदुत्व की मुखर उपस्थिति दर्ज कराई। शोभायात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक मयंक साधु ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं, व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों की सहभागिता देखने को मिली। शोभायात्रा प्रभारी एवं व्यापारी नेता अनिल पाटिल ने कहा कि हिंदुत्व कोई राजनीतिक नारा नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्र की आत्मा है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज की स्थापना कर यह सिद्ध किया कि संगठित हिंदू समाज अजेय होता है। उन्होंने समाज से जातिवाद छोड़कर अपने महापुरुषों, संस्कृति और इतिहास पर गर्व करने का आह्वान किया। उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान को हिंदुत्व के लिए सर्वोच्च उदाहरण बताया। आरएसएस के भाग प्रचारक आदित्य अविरल ने कहा कि हिंदू संस्कृति को कमजोर करने वाली सोच के विरुद्ध वैचारिक रूप से सशक्त होना समय की आवश्यकता है। शोभायात्रा के सह-संयोजक डॉ. अतुल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जागरूक करने, जोड़ने और आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य करते हैं। व्यापारी नेता राजकुमार राजपूत ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं में सनातन मूल्यों, राष्ट्रबोध और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करना है।
आरएसएस के महानगर कार्यवाह आलोक ने जानकारी दी कि यह सम्मेलन गुरुवार, 22 जनवरी को सुबह 11 बजे घी मंडी, अलमगीरगंज सर्राफा मार्केट में आयोजित होगा, जिसमें हिंदुत्व, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
शोभायात्रा में आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि अग्रवाल कट्टूमल, सचिव राजीव पंडित, कोषाध्यक्ष सुनील खंडेलवाल सहित अमित राठौर, उमंग शंखधर, विशाल सक्सेना, मुंडन शर्मा, सोनू अग्रवाल, शिव पाराशरी, राकेश भशीन, सर्वेश अग्रवाल, अरुण वर्मा, कन्हैया राजपूत, संघ के दिवाकर कटारा, सुधांशु जोशी, नवीन कक्कड़ समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।













































































