बदायूँ l सुबह घर से खेत पर शौच करने गया युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया जिसके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है l यह घटना मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव दीओरिया बौरा की है बिंटू सिंह पिता ओम प्रकाश सिंह उम्र 25 वर्ष अपने घर से खेत पर शौच करने के लिए गया था लेकिन जब वह घर वापस नहीं लौटा तब परिजनों ने खेत पर जाकर देखा और जब वह नहीं मिला तब उसे आस-पड़ोस और रिश्तेदारी में भी खोजा गया लेकिन वह नहीं मिला यह घटना 30 दिसंबर की है अब से अब तक परिजन उसे रिश्तेदारी में खोज खोज कर परेशान हो गए और जब वह नहीं मिला तब परिजनों ने इस घटना की सूचना मूसाझाग थाने में दी जिसके बाद पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है बिंटू की अभी 2 वर्ष पहले ही शादी हुई थी और उसका एक बेटा भी है बिंटू अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था जब से पिंटू लापता हुआ है तब से परिजन परेशान है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है